परिचय
साहित्य मंथन प्रतियोगिता आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती लाडनूं द्वारा आयोजित की जाती है जो प्रेक्षा इंटरनेशनल और प्रेक्षा फाउंडेशन के सहयोग से होती है । समण संस्कृति संकाय, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म, जैन विश्व भारती संस्थान और आप सभी के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता परम पूज्य आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की प्रेरणादायक पुस्तकों पर आधारित होती है। इन पुस्तकों का आधार भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों है। भारत एवं विदेश दोनों स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता संबोधि ऐप पर होती है जो एक ही चरण में संपन्न में होती है।