Sahitya Manthan Competition

परिचय

साहित्य मंथन प्रतियोगिता आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती लाडनूं द्वारा आयोजित की जा रही है, इस वर्ष उक्त प्रतियोगिता प्रेक्षा इंटरनेशनल और प्रेक्षा फाउंडेशन के साथ संयुक्ततः आयोजित की जाती रही है। समय समय पर विभिन्न संघीय संस्थाओं के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह प्रतियोगिता परम पूज्य आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की प्रेरणादायक पुस्तकों पर आधारित होती है। इन पुस्तकों की आधार भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों है। राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर, दोनों स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता संबोधि ऐप पर होती है जो एक ही चरण में संपन्न में होती है।

रजिस्ट्रेशन

साहित्य मंथन प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाता है यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। रजिस्ट्रेशन के समय प्रतियोगी अपनी जानकारी अपडेट करता है तथा संकाय के माध्यम से भेजे गए टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करता है जिससे संबोधि ऐप पर ऑनलाइन एग्जाम में परीक्षा दे सके।

विगत वर्ष परिणाम

साहित्य मंथन प्रतियोगिता 2024 अंग्रेजी माध्यम की पुस्तक मैनेज योर इमोशन -महाप्रज्ञ जी की कृति पर आधारित रही। इस प्रतियोगिता में 166 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से 68 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए तथा वरीयता प्राप्त प्रतिभागी को पुरस्कार वितरित किया गया। इस प्रतियोगिता की प्रायोजक श्रीमती रेवंती देवी पारख श्री डूंगरगढ थे।

साहित्य मंथन प्रतियोगिता टीम

साहित्य मंथन प्रतियोगिता समण संस्कृति संकाय एवं आदर्श साहित्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होती है। इस प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमान गौतम जी डागा, सह-संयोजिका श्रीमती प्रेम सेखानी है। परीक्षा संबंधित सभी कार्य संयोजिका जी संभालते हैं।

कार्यालय लाडनूं

जैन विश्व भारती लाडनूं स्थित साहित्य विभाग की डिजिटल टीम इस प्रतियोगिता के कार्यालय संबंधित सभी कार्य यथा मॉक टेस्ट अपलोड करना,प्रश्न पत्र साइट पर अपलोड करना, प्रचार प्रसार करना तथा परिणाम घोषित करना आदि कार्यो का संचालन करती है।