Samyak Darshan karyashala Admissions

समण संस्कृति संकाय एवं अ.भा.ते.यु.प. के संयुक्त तत्वावधान में सम्यक दर्शन कार्यशाला की प्रतियोगिता आयोजित होती है। जिसके संकाय की ओर से संयोजक श्री पुखराज डागा दिल्ली, सह-संयोजक श्री राजेश दूगड़ दिल्ली और सह-संयोजिका श्रीमती स्नेहालता लुनिया, काठमांडू है। वर्ष 2024 मे आचार्यश्री महाप्रज्ञजी की पुस्तक ‘‘पुरुषोत्तम महावीर’’ पर आधारित सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसकी परीक्षा गुरुवार 28 अगस्त व रविवार 31 अगस्त 2024 को दोनों दिन सम्बोधि ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित हुई। इसमें कुल 4720 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। कुल 3917 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 3857 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। संकाय एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के पदाधिकारियों एवं संयोजकगणों के प्रति हार्दिक आभार। सम्यक दर्शन कार्यशाला की प्रेरणा हेतु मुनिश्री योगेशकुमारजी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता। 2025 के लिए पुस्तक का चयन शीघ्र ही करके सूचना प्रेषित कर दी जायेगी।


The competition of Samyak Darshan Workshop is organized under the joint aegis of Saman Sanskriti Faculty and A.B.T.U.P. The coordinator from the faculty is Mr. Pukhraj Daga Delhi, co-coordinator is Mr. Rajesh Duggar Delhi and co-coordinator is Mrs. Snehalata Lunia, Kathmandu. In the year 2024 , Samyak Darshan Workshop was organized based on the book “Purushottam Mahavir” by Acharyashree Mahapragyaji. The examination of which was held online on Thursday 28 August and Sunday 31 August 2024 through Sambodhi App on both days. A total of 4720 candidates had registered in it. A total of 3917 candidates participated, out of which 3857 candidates passed. Heartfelt gratitude to the officials and coordinators of the Faculty and All India Terapanth Yuvak Parishad. Heartfelt gratitude to Munishri Yogeshkumarji for the inspiration of Samyak Darshan Workshop. The book for 2025 will be selected soon and information will be sent.