समण संस्कृति संकाय कार्यालय लाडनूं
समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का कार्यालय से संबंधित कार्य लाडनूं जैन विश्व भारती स्थित कार्यालय में होता है। प्रतियोगिता संबंधित कार्य जैसे रजिस्ट्रेशन संबंधित, एनरोलमेंट संबंधित, भूल सुधार संबंधित, स्वाध्याय ग्रुप में जुड़ने हेतु, प्रचार प्रसार कार्य, परीक्षा संबंधित मॉक टेस्ट वेबसाइट पर अपडेट करना एग्जाम पेपर अपडेट करना परीक्षा परिणाम घोषित करना आदि कार्य लाडनूं कार्यालय द्वारा किए जाते हैं। संकाय टीम द्वारा निर्देशित नियमों को प्रतिभागियों तक संप्रेषित करने का कार्य कार्यालय द्वारा संपन्न होता है। समण संस्कृति संकाय टीम पदाधिकारीयों के मार्गदर्शन मे लाडनूं कार्यालय सफलतापूर्वक प्रतियोगिता का कार्य सम्पन्न करता है।