Samyak Darshan karyashala

परिचय

समण संस्कृति संकाय एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। मुनिश्री कीर्तिकुमार जी एवं मुनिश्री योगेशकुमार जी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल संचालन होता है। आचार्यो की प्रेरक और ज्ञानवर्धक कृतियों पर आधारित सम्यक दर्शन कार्यशाला प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है। प्रतिभागियों को स्वाध्याय करवाये जाने हेतु ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। परीक्षा भारत एवं विदेश में संबोधि ऐप पर ऑनलाइन प्रारुप में रहती है। ऑनलाइन परीक्षा में तकनीकी संयोजक उमेश सेठिया का विशेष सहयोग प्राप्त रहता है। प्रथम 100 विजेताओं को सम्मानित किया जाता है। प्रतिवर्ष आचार्यश्री महाश्रमण जी के सानिध्य में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाता है।

सम्यक दर्शन कार्यशाला (वर्ष 2025)

  • कार्यशाला निर्धारित कोर्स : आचार्य भिक्षु पुस्तक एवं पुस्तक पर आधारित प्रवचन (वक्तव्य) श्रृंखला 1-10
  • ऑनलाइन अध्ययन: 23 जून से प्रारंभ (WHATSAPP GROUPS के माध्यम से।)
  • कार्यशाला आयोजन: 9 सितंबर से 23 सितंबर तक ।
  • परीक्षा तारीख:2 अक्टूबर 2025 ( ऑनलाइन संबोधि ऐप पर परीक्षा दी जा सकेगी। )
  • सूचना: सभी प्रतिभागियों को स्थानीय तेयुप / कार्यशाला सहयोगी के माध्यम से सर्टिफिकेट भेजा जाएगा।

विगत वर्ष परिणाम

विगत वर्ष 2024 में सम्यक दर्शन कार्यशाला का आयोजन सानंद सम्पन्न किया गया। आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी द्वारा लिखित पुस्तक पुरुषोत्तम महावीर का चयन सम्यक दर्शन कार्यशाला के लिए किया गया। 2024 की कार्यशाला में 4720 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 3917 प्रतिभागियों ने परीक्षा में प्रतिभागिता की। परीक्षा दो भागों में दो दिन करवाई गई। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3857 रही।

सम्यक दर्शन कार्यशाला टीम

सम्यक दर्शन कार्यशाला समण संस्कृति संकाय एवं तेरापंथ युवक परिषद का संयुक्त उपक्रम है। इसके संयोजक श्रीमान पुखराज जी डागा, सह-संयोजक श्रीमान राजेश जी दुगड़ एवं सह-संयोजिका श्रीमती स्नेहलता चोरड़िया है।

समण संस्कृति संकाय कार्यालय लाडनूं

समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का कार्यालय से संबंधित कार्य लाडनूं जैन विश्व भारती स्थित कार्यालय में होता है। प्रतियोगिता संबंधित कार्य जैसे रजिस्ट्रेशन संबंधित, एनरोलमेंट संबंधित, भूल सुधार संबंधित, स्वाध्याय ग्रुप में जुड़ने हेतु, प्रचार प्रसार कार्य, परीक्षा संबंधित मॉक टेस्ट वेबसाइट पर अपडेट करना एग्जाम पेपर अपडेट करना परीक्षा परिणाम घोषित करना आदि कार्य लाडनूं कार्यालय द्वारा किए जाते हैं। संकाय टीम द्वारा निर्देशित नियमों को प्रतिभागियों तक संप्रेषित करने का कार्य कार्यालय द्वारा संपन्न होता है। समण संस्कृति संकाय टीम पदाधिकारीयों के मार्गदर्शन मे लाडनूं कार्यालय सफलतापूर्वक प्रतियोगिता का कार्य सम्पन्न करता है।