जीव अजीव कार्यशाला टीम
जीव अजीव कार्यशाला का सुचारू रूप से संचालन में इस टीम के गणमान्य पदाधिकारी प्रायोजक श्रीमान सुनील जी अंचलिया, संयोजक श्रीमान राजेंद्र जी बेंगानी, अध्यापिका श्रीमती प्रेम सेखानी, श्रीमती जया बोथरा एवं श्रीमती सुनीता अंचलिया के अथक श्रम एवं पूर्ण निष्ठा का योग है। तकनीकी विभाग का कार्य श्रीमान उमेश जी सेठिया संभालते हैं। आचार्य महाश्रमण जी के सानिध्य में दीक्षांत समारोह में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।
जीव अजीब कार्यशाला 2025 में अब तक 1800 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं प्रतिभागियों की तैयारी हेतु 12 मॉक टेस्ट अपलोड हो चुके हैं तथा दो ट्रायल टेस्ट किए जा चुके हैं। लाडनूं कार्यालय टीम भी अपना कार्य निष्ठा पूर्ण कर रहे हैं।