Jain Vidya Course Pattern

Exam Pattern

  • The online application form for the year 2025 exam will start from 01 April 2025.
  • All exams from Part-1 to 7 will be conducted online, but it is mandatory to go to the exam center and give online exams from Part-5 to 7.
  • There will be three types of questions in the online exam pattern from Part-1 to 7- Objective, Fill in the Blank, True-False, total 100 questions. The duration of the exam will be 01 hour.
  • Part 8 to 9 exams will be conducted offline which will have to be given at the exam center.
  • Offline exam (Part 8 and 9) pattern will have 60 objective questions and 10 written questions (each written question will be of 4 marks). There will be a total of 70 questions. The exam time will be 01 hour 30 minutes.
  • Mock Tests will also be available in the Sambodhi application, which will be changed approximately every 40 days.
  • 50% of the mock tests from Jain Vidya Part 1 to 9 will definitely come in the main exam. From the big questions taught in the self-study group from Jain Vidya Part 8 to 9, about 5 questions from them will definitely come in the main exam (each written question is of 4 marks).
  • The syllabus for 2025 will remain the same but the syllabus for 2026 is likely to change.

परीक्षा पैटर्न

  • वर्ष 2025 की परीक्षा के आवेदन-पत्र Online 01 अप्रेल 2025 से भरने शुरू होगें।
  • भाग-1 से 7 की सभी परीक्षाएं Online माध्यम से होगी, लेकिन भाग-5 से 7 तक की ऑनलाइन परीक्षाएं सेंटर में जाकर देनी अनिवार्य हैं।
  • भाग-1 से 7 Online परीक्षा पैटर्न में तीन प्रकार के प्रश्न रहेगें-वस्तुनिष्ठ (Objective), रिक्त स्थानों की पूर्ति (Fill in the Blank) सही-गलत (True-False) कुल 100 प्रश्न रहेंगे। परीक्षा का समय 01 घण्टा रहेगा।
  • भाग-8 से 9 तक की परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी जो कि सेंटर में जाकर देनी होगी।
  • Offline परीक्षा (भाग-8 व 9) पैटर्न में 60 प्रश्न Objective तथा 10 प्रश्न लिखित (प्रत्येक लिखित प्रश्न 4 नंबर का) होगें। कुल 70 प्रश्न रहेंगे। परीक्षा का समय 01 घण्टा 30 मिनट रहेगा।
  • Mock Test भी सम्बोधि एप्पलीकेशन में उपलब्ध रहेगें, जो लगभग हर 40 दिनों से बदले जायेगें।
  • जैन विद्या भाग-1 से 9 तक जितने भी Mock Test होगें उनमें से मुख्य परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न अवश्य आयेगें। जैन विद्या भाग-8 से 9 तक स्वाध्याय ग्रुप में जिस प्रकार के बड़े प्रश्न पढ़ाये जाऐगें उनमें से लगभग 5 प्रश्न मुख्य परीक्षा (प्रत्येक लिखित प्रश्न 4 नंबर का) में अवश्य आयेगें।
  • 2025 का पाठ्यक्रम पुराना ही रहेगा लेकिन 2026 का पाठ्यक्रम बदलने की संभावना हैं।