Aagam Manthan Admissions

आगम मंथन प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमान गौतमचंद डागा, चैन्नई व सह-संयोजिका श्रीमती मंगला कुण्डलिया दिल्ली और श्रीमती हेमलता नाहटा उदयपुर है। श्रीमती राजश्री डागा चैन्नई का भी निरन्तर सहयोग प्राप्त होता रहता है। इस प्रतियोगिता हेतु वर्ष 2025 के लिए ‘‘अंतगडदसाओ’’ आगम का चयन हुआ है। इस वर्ष आगम मथंन प्रतियोगिता ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित होगी। प्रश्न पुस्तिका ऑनलाइन प्रविष्ट करने की तारीख 30 सितम्बर 2025 और ऑफलाइन प्रश्न पुस्तिका15 अक्टूबर 2025 तक होगी। ऑनलाइन प्रश्न पुस्तिका का मूल्य 100 रुपये तथा ऑफलाइन प्रश्न पुस्तिका का मूल्य 200 रुपयेहै। आगम का मूल्य 800 रुपये है जिसमें 50% छूट प्राप्त होगी। अर्थात 400 रुपये होगा।


आगम मंथन प्रतियोगिता मे मुनिश्री मननकुमारजी का निरन्तर मार्गदर्शन प्राप्त रहता है अतएव मुनिश्री के प्रति हार्दिक कृतज्ञता।


वर्ष 2024 एवं 2025 दोनों वर्षों के आगम प्रायोजक भंवरलाल रायकंवरी बच्छावत विद्या विकास निधि कोष, बैंगलोर (कर्नाटक) है। उनके प्रति हार्दिक आभार।