Aagam Manthan Competition

परिचय

समण संस्कृति संकाय लाडनूं द्वारा प्रतिवर्ष आगम मंथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता का आधार ग्रंथ जैन धर्म का अगम ग्रंथ होता है मुनि श्री मनन कुमार जी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रारूप में रहती है। यह दो चरण में संपन्न होती है। प्रथम चरण में ओपन बुक एवं ऑनलाइन सबमिट फॉर्मेट से होता है ‌। ओपन बुक में 300 प्रश्न रहते हैं जिसे ग्रंथ में से ढूंढ कर भरा जाता है। परीक्षा भारत एवं विदेश में संबोधि ऐप पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पैटर्न में रहती है। ऑनलाइन परीक्षा में तकनीकी संयोजक उमेश जी सेठिया का विशेष योगदान रहता है। प्रथम चरण के टापर विजेता द्वितीय चरण के प्रतिभागी होते हैं। द्वितीय चरण के टॉपर प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाता है। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक भंवरलाल रायकंवरी बच्छावत विद्या विकास निधि कोष बेंगलुरु है। प्रतिवर्ष आचार्य महाश्रमण जी के सानिध्य में दीक्षांत समारोह में विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया जाता है।

रजिस्ट्रेशन

आगम मंथन प्रतियोगिता आगम ग्रंथ पर आधारित होती है यह प्रतियोगिता दो चरण में संपन्न होती है प्रथम चरण में ओपन बुक साहित्य विभाग से खरीदनी होती है। प्रथम चरण का भी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रारूप में आयोजन होता है। ओपन बुक प्रश्न पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर आगम ग्रंथ में से ढूंढ कर भरे जाते हैं। ऑफलाइन प्रारूप में प्रश्न पुस्तिका लाडनूं कार्यालय पोस्ट द्वारा भेजी जाती है। ऑनलाइन प्रारूप में प्रश्न पुस्तिका आगम ग्रंथ के आधार पर भरकर ऑनलाइन फॉर्मेट में संबोधि ऐप पर अपलोड की जाती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रश्न पुस्तिका पर लगे बारकोड को रजिस्ट्रेशन लिंक में bhi सबमिट कर एनरोलमेंट नंबर प्राप्त किया जाता है। नियत समय में एनरोलमेंट नंबर द्वारा संबोधि एप पर अपलोड की जाती है।

आगम मंथन प्रतियोगिता टीम

आगम मंथन प्रतियोगिता समण संस्कृति संकाय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमान गौतम जी डागा, सह-संयोजिका मंगला जी कुंडलियां एवं हेमलता जी नाहटा है। प्रश्न पुस्तिका के प्रश्न एवं प्रचार प्रसार संबंधित कार्य आगम मंथन प्रतियोगिता टीम द्वारा किया जाता है। इस श्रृंखला में क्षेत्रीय स्तर पर आगम प्रभारी, आगम सहयोगी आदि अपना पूर्ण श्रम एवं योगदान देकर प्रतियोगिता को सफल बनाते हैं।

विगत वर्ष परिणाम

विगत वर्ष 2024 में आगम मंथन प्रतियोगिता का आयोजन आगम ग्रंथ उत्तरज्झयणाणि के अध्याय (21 से 36) पर आधारित रहा। प्रथम चरण में 2611 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें 1600 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन तथा 1011 प्रतिभागियों ने ऑफलाइन परीक्षा में भाग लिया। प्रतियोगियों में से वरीयता क्रम के आधार पर 600 598 एवं 596 अंक प्राप्त करने वाले 861 प्रतियोगियों को द्वितीय चरण में प्रवेश दिया गया। द्वितीय चरण में 334 प्रतियोगियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी जिसमें से टॉप प्रतियोगियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी विजेता प्रतियोगियो का सम्मान दीक्षांत समारोह में आचार्य महाश्रमण जी के सानिध्य में किया जाएगा।

समण संस्कृति संकाय कार्यालय लाडनूं

समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का कार्यालय संबंधित कार्य लाडनूं जैन विश्व भारती स्थित कार्यालय में होता है। प्रतियोगिता संबंधित कार्य जैसे रजिस्ट्रेशन संबंधित, एनरोलमेंट संबंधित, भूल सुधार संबंधित, स्वाध्याय ग्रुप में जुड़ने हेतु, प्रचार प्रसार कार्य, परीक्षा संबंधित मॉक टेस्ट साइट पर अपडेट करना एग्जाम पेपर अपडेट करना परीक्षा परिणाम घोषित करना आदि कार्य लाडनूं कार्यालय स्टाफ द्वारा किए जाते हैं। प्रतियोगिता टीम द्वारा निर्देशित नियमों को प्रतिभागियों तक सूचित करने का कार्य कार्यालय द्वारा संपन्न होता है। समण संस्कृति संकाय टीम पदाधिकारीयों के मार्गदर्शन मे लाडनूं कार्यालय स्टाफ अपना कार्य करने में सफल होता है।