सम्मानित प्रतिभागी गण: फॉर्म भरने से पहले नीचे दी गई नियमावली अवश्य पढ़ लेवें (Read the terms and conditions fully before you fill the form):
- समण संस्कृति संकाय दीक्षांत समारोह 29 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रेक्षा विश्व भारती ज्ञान केंद्र, कोबा गांधीनगर अहमदाबाद, गुजरात चातुर्मासिक स्थल में आयोजित हैI (Saman Sanskriti Sankay Dikshant Samaroh will be held on 29th to 30th July, 2025 Preksha Vishwa Bharti Dhyan Kendra, Koba, Gandhinagar, Gujarat Chaturmasik Premises.)
- दीक्षांत समारोह में विज्ञ उपाधिधारक, वरीयता प्राप्त (जैन विद्या, सम्यक दर्शन कार्यशाला, आगम मंथन प्रतियोगिता, साहित्य मंथन प्रतियोगिता) को परम पूज्य गुरुदेव के सान्निध्य में सम्मानित किया जाएगाI (Jain Vidhya Vigya and students in Merit-List of Jain Vidya, Samyak Darshan Karyashala, Aagam Manthan Pratiyogita, Sahitya Manthan Pratiyogita will be honoured in the holy vicinity of Acharya Shri Mahashraman.)
- दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैI (It is mandatory to register for participation in Dikshant Samaroh 2025.)
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारिख 20 जून 2025 हैI अंतिम तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किये जाएंगेंI (Last date of registration is 20 th of June 2025. Registrations will not be accepted after the last date.)
- रजिस्ट्रेशन की पेमेन्ट इसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही करना है। संकाय कार्यालय, संकाय बैंक एकाउंट या संकाय स्टाफ के मार्फत पेमेन्ट स्वीकार नहीं किए जायेगें। (Payment for Dikshant Samaroh Registration should be made through this Online Registration Form only. No payment to be made directly to Sankay office, Sankay Bank account or Sankay staff.)
- अगर आप सम्मान प्राप्तकर्ता के साथ ही संकाय के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ऑनलाइन अध्यापक भी हैं तो कृपया यह फॉर्म न भरें, आप कार्यकर्ताओं के हेतु बनाया गया रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही भरेंI (Do not fill this form if you are also Saman Sanskriti Sankay's functionary, volunteer or Teacher of Online Study team apart from being award. You only need to fill the form made for karyakarta.)
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी भरकर SUBMIT करें तत्पश्चात आपको इसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन ही भरना हैI ऑनलाइन पेमेन्ट प्राप्त होने के पश्चात ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण माना जाएगाI (After submission of the registration information, continue the registration process with payment of registration fees online on this website. Registration process will be considered complete after receipt of registration fees.)
- दीक्षांत समारोह में भाग लेने हेतु प्रत्येक प्रतिभागी (विद्यार्थी) के लिए जीएसटी के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹ 1,500 हैI [ Registration fees is ₹ 1,500 including GST for each participant (student) ]
- आप (प्रतिभागी) के साथ पधारने वाले अतिथिगण (परिवारजन या मित्र) जिनके लिए आवास और भोजन व्यवस्था अपेक्षित हैं उनकी संख्या और उनके नाम आदि जानकारी प्रदान करके इसी फॉर्म में आपके साथ ही उनका भी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैI (Guest whose accommodation and food is required their registration is mandatory. Their registration is to be done together with you (participant) in this form providing their information in this form.)
- प्रत्येक प्रतिभागी के साथ में पधारने वाले अतिथिगण में अधिकतम एक वयस्क और एक बच्चे के लिए सशुल्क आवास व्यवस्था की जा सकेगीI अतिथियों में बच्चों की श्रेणी - उम्र 5 से 12 उम्र तक और वयस्क की श्रेणी - उम्र 12 वर्ष से अधिक मानी गई हैI प्रत्येक अतिथि बच्चे के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जीएसटी के साथ ₹ 1,500 रहेगा और वयस्क अतिथि के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जीएसटी के साथ ₹ 2,500 रहेगाI [ Maximum 2 guest (family member or friend) with the participant will be allowed. Maximum one Adult (Above 12 years of age) and One Child (between age of 5 and 12 years) will be allowed with the participant with prior registration. Registration fees for child guest (between age of 5 and 12 years) is Including GST ₹ 1,500 and registration fees of adult guest (above 12 years of age) is Including GST ₹ 2,500. ]
- जिनका रजिस्ट्रेशन समय पर हो जाएगा उनके लिए संकाय द्वारा आवास और भोजन व्यवस्था केवल 29 जुलाई, 2025 सुबह12.00 बजे से 30 जुलाई 2025 रात्रि 06 बजे तक ही रहेगीI इससे पहले और इसके पश्चात आवास और भोजन व्यवस्था आपको स्वयं ही करनी होगीI (Accommodation and food arrangement from Sankay will be from 08 AM on 29th July, 2025 to 06 PM on 30th July, 2025 only. Accommodation before and after these dates and time shall be arranged by the participant and the guest themselves.)
- पुरुषों और महिलाओं के लिए रहने की व्यवस्था अलग-अलग होगीI (Accommodation for ladies and gents will be separate.)
- आवास व्यवस्था डारमेट्र्री आदि में सामूहिक होगीI (Accommodation will be common in dormitory etc.)
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम आदि सारी जानकारी अंग्रेजी में भरेंI (Please fill in all the details below including name in English only.)
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपको अपने स्क्रीन पर पेमेंट ऑर्डर नम्बर दिखेगा, उसे लिखकर सुरक्षित रख लेंI (You will see payment order number on your screen upon completion of registration process, Please write and save it.)
- संकाय द्वारा उपरोक्त नियमों में यथासमय कुछ परिवर्तन संभव हैI नियमों के सम्बन्ध में संकाय केन्द्रीय टीम का निर्णय अंतिम और मान्य होगाI (Necessary changes in the above terms & conditions is possible by Sankay. Sankay central team’s decision shall be final and acceptable to all participants and guests.)
- किसी प्रकार की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए +91 9784762373, +91 9694442373 or +91 9785442373 पर संपर्क करेंI (For clarification of the above points and further information please contact at +91 9784762373, +91 9694442373 or +91 9785442373)